पलामू :  24 घंटे में तीन लोगों ने की खुदकुशी, युवक का शव मिला

पलामू

पलामू  जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन लोगों के शव फंदे से लटके मिले जबकि एक युवक का शव खेत में मिला है. जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव में गुरुवार की सुबह दो अलग- अलग घरों में पुरुष और महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय सबिता देवी और 30 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में हुई है.

मृतका सबिता देवी के मायकेवालों ने कहा- दहेज को लेकर हत्या हुई

छतरपुर के एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि मृतका सबिता देवी की शादी तीन माह पहले हुई थी. उसके मायके वालों ने इस मामले को लेकर दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि दहेज को लेकर उसकी हत्या कर शव को नियोजित तरीके से लटका दिया गया. पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पत्नी के भाग जाने से तनाव में था सुरेश पासवान

एसडीपीओ ने बताया कि सुरेश पासवान पूर्व में वार्ड पार्षद था और उसकी पत्नी गांव के स्वयं सहायता समूह में सक्रिय रहती थी. एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी किसी लोन फाइनेंस कंपनी के सदस्य के साथ घर से फरार हो गई थी. इसलिए वह हमेशा मानसिक तनाव में रहता था. इसी कारण घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था.

खेत में मिला शव

छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कर्माकला गांव में पास के ही खेत में एक युवक की शव मिला. पुलिस ने पाया कि मृतक के मुंह से फेन आ रहा था. युवक की पहचान कर्माकला टोला बड़हवाखाड़ के रहने वाले अजय कुमार (35) के रूप में हुई. उसकी शादी बीते साल नबीनगर थाना क्षेत्र में हुई है.

पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

परिवार वालों ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लड़की के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब पीने की लत बराबर रहती थी, जिसके कारण घटना हुआ है. थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *