पलामू: देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ युवक गिरफ्तार, हुसैनाबाद पुलिस ने छापामारी कर किया संचालन
Palamu Crime News | 13 जुलाई 2025: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पथराटाड़ इलाके से 20 वर्षीय सुभाष कुमार चौधरी को एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रविवार दोपहर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
🕵️♂️ गुप्त सूचना पर तेज़ कार्रवाई
थाना प्रभारी सनू कुमार चौधरी ने बताया कि किसी नागरिक से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एस्बेस्टस भवन की जांच की गई, जिसमें युवक एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोलियों सहित पकड़ा गया। वहीं, मोबाइल फोनों की भी बरामदगी हुई।
🎯 छापेमारी दल और गिरफ्तारी की प्रक्रिया
पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया और पथराटाड़ इलाके की कड़ी फजीहत की। जैसे ही युवक भागने लगा, सशस्त्र बलों की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी में देसी कट्टा कमर से और गोलियां पैंट की जेब से मिली।
🧐 जांच जारी – आरोपी ने जांच के दौरान दी जानकारी
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुभाष कुमार चौधरी, पुत्र सुनील चौधरी बताया। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि युवक ने हथियार और गोलियां क्यों रखी थीं और उनके किस उद्देश्य के लिए उपयोग की योजना थी।
🔍 पूर्व मामलों की पृष्ठभूमि और संदर्भ
पलामू जिले में नक्सली एवं आपराधिक गतिविधियों के आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्षेत्र में पहले भी देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ कई गिरफ्तारियां हुई हैं, जैसे कि अप्रैल 2025 में जांच में नरेंद्र कुमार महतो को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था । दिसंबर 2023 में भी इसी थाने में दो युवकों को कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
