Palamu Violence : पलामू जिले के पांकी में महाशिवरात्रि पर तोरणद्वार निर्माण को लेकर हुई हिंसा मामले में गुरुवार को पुलिस ने दोनों समुदायों के 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में 100 नामजद समेत 1000 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इंटरनेट सेवा 19 फरवरी तक ठप रहेगी. हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.
जोनल आईजी के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च
पलामू पांकी हिंसा मामले को लेकर पलामू जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. फ्लैग मार्च घटनास्थल से लेकर पांकी के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी. इस दौरान लाउडस्पीकर से शांति बनाए रखने की अपील की गयी.
मुखिया पति समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
पांकी में फ्लैग मार्च निकालने से पहले डीसी ए दोड्डे और एसपी चंदन सिन्हा ने पांकी थाना में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखिया पति समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी उपद्रवियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
इंटरनेट सेवा 19 फरवरी सुबह 10 बजे तक के लिए बंद
Palamu Violence : मामले में 100 नामजद समेत 1000 से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. डीसी की अनुशंसा पर पूरे पलामू में इंटरनेट सेवा को 19 फरवरी सुबह 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. डीसी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. एसपी ने कहा कि उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
पुलिस की आईटी सेल की सोशल मीडिया पर पैनी नजर
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की आईटी सेल की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. सोशल मीडिया पर किसी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट होने पर कठोर करवाई करने की बात कही गयी है. सिर्फ पलामू ही नहीं, झारखंड के अन्य इलाके के सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है.
पांकी में कैंप कर रहे आईजी, डीसी व एसपी
आईजी, डीसी, एसपी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी लगातार पांकी में कैंप किए हुए हैं. पूरा पांकी इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मुख्य सड़क से लेकर ग्रामीण इलाके तक लगातार पुलिस गश्त कर रही है.
पांकी में 15 फरवरी को दो समुदायों में हुई थी झड़प
Palamu Violence : उल्लेखनीय है कि पलामू जिले के पांकी मुख्यालय में दो समुदायों के बीच 15 फरवरी को झड़प हो गयी थी. विवाद के बाद मारपीट हुई और दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गई. सड़क पर काफी मात्रा में पत्थर बिखरा हुआ था. इस घटना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी सहित कई लोग घायल हो गये. इसमें आईआरबी के जवान और पुलिसकर्मी भी हैं.