पलामू : शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा लगाने से रोके जाने पर बंद रहा तरहसी बाजार

पलामू

पलामू : जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित बेदानी चौक पर शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा लगाने से रोके जाने पर शुक्रवार को तरहसी बाजार बंद रहा. बंद बुलाने के बाद व्यवसाईयों से समर्थन के लिए तरहसी-पांकी के क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता कार्यकर्ताओं के साथ बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान सदर एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बाजार एरिया में समर्थन मांगने के बाद पांकी विधायक ने सुभाष चौक पर लोगों को संबोधित किया. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.

लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है : विधायक

मौके पर पांकी विधायक डा. मेहता ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है. सदर एसडीओ राजेश कुमार साह जनता के नौकर हैं. उन्हें जनता के प्रति सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है.

झारखंड सरकार और यहां का प्रशासन अगर वीर शहीद को दो गज जमीन नहीं दे सकता

विधायक ने कहा कि शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा जिस जगह पर लग रही है वहां 7 फीट अतिक्रमण करने का हवाला देकर न सिर्फ निर्माण कार्य को रोका गया है, बल्कि वहां धारा 144 लागू कर निर्माण कार्य बंद कराने की साजिश रची गई. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार और यहां का प्रशासन अगर वीर शहीद को दो गज जमीन नहीं दे सकता तो इससे बड़ा दुर्भाग्य औऱ क्या हो सकता है? विधायक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर चाहे जो भी कार्रवाई हो, लेकिन उपरोक्त जगह पर शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा लगा कर ही दम लेंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से समय मिल गया है. उनके द्वारा प्रतिमा निर्माण कार्य का शिलान्यास या उद्घाटन किया जाएगा.

बाजार क्षेत्र की आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रही

बाजार क्षेत्र की आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रही तरहसी में एकदिवसीय बंद की घोषणा गुरुवार को की गई थी, लेकिन साप्ताहिक बाजार रहने के कारण वापस लिया गया और शुक्रवार को घोषित की गई. शुक्रवार सुबह में कुछ दुकानें खुली थी, लेकिन मौके पर पहुंचे विधायक डा. मेहता ने सभी से आग्रह कर खुली दुकानें बंद करने का आग्रह किया. इस कारण बाजार क्षेत्र की आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *