पलामू : पाकुड़ जिला पुलिस में कार्यरत डालटनगंज निवासी पुलिस जवान रणविजय सिंह (40) की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. डालटनगंज के साहित्य समाज चौक स्थित आवास पर मंगलवार को शव पहुंचने के बाद पलामू के पुलिसकर्मियों ने सलामी दी. इसके बाद दाह संस्कार किया गया.
पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे ने रणविजय सिंह की ब्रेन हेमरेज से पाकुड़ में मौत की जिले के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक पलामू के आदेश पर सार्जेंट विमल कुमार एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव नीलांबर गोप, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, केंद्रीय सदस्य संदीप राम, संयुक्त मंत्री कृष्ण कुमार एवं अ.नी.श. नागेंद्र चौधरी एवं अन्य पुलिस के जवानों एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर को मृत जवान को सलामी दी गई एवं फूलमाला अर्पित कर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित किया.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 से रणविजय सिंह पाकुड़ जिला पुलिस में कार्यरत थे. उनकी बहाली वर्ष 2005 में पलामू में ही हुई थी.