पलामू सांसद ने लोकसभा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करने का मामला उठाया

पलामू

पलामू : सांसद विष्णु दयाल राम ने बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान गढ़वा जिले के भवनाथपुर में सेल के 1180 हेक्टेयर भूमि पर केन्द्र सरकार का राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉरपोरेशन (एनआइडीसी) के तहत अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रीज प्रोजेक्ट का झारखंड राज्य में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसीडी) स्थापित करने संबंधी मामले को उठाया.

सांसद ने कहा कि उक्त संबंध में एनआइडीसी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रबंध निदेशक द्वारा गढ़वा के उपायुक्त को पत्र लिखकर उपरोक्त भूमि पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना के संबंध में 6 बिन्दुओं पर प्रतिवेदन मांगा था. गढ़वा उपायुक्त ने सभी बिन्दुओं पर झारखंड सरकार को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है. उस स्थान पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना से झारखंड राज्य के आर्थिक ढांचे में परिवर्तन संभावित है एवं राज्य का संतुलित विकास में इसका बहुत बड़ा योगदान होगा. इससे उद्योग के साथ बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाएगा, जिससे गढ़वा जिला अकांक्षी जिलों की सूची से बाहर निकल सकेगा एवं राज्य के अन्य विकसित जिलों की श्रेणी में आ खड़ा होगा.

सांसद ने आग्रह किया कि एनआइडीसी लि. की टीम भेजकर उक्त जमीन एवं बोकारो स्थित सेल की जमीन का कॉम्प्रेटिव एभ्युलेशन भी करा लिया जाये, ताकि राज्य सरकार का बोकारो के पक्ष में जो झुकाव है उसके औचित्य-अनौचित्य पर निष्पक्ष निर्णय लिया जा सके.

उल्लेखनीय है कि सेल के द्वारा जो भवनाथपुर में जमीन ऑफर की गयी है (1180 हेक्टेयर) वह बोकारो स्थित जमीन (करीब 700 हेक्टेयर) से कहीं ज्यादा है, जो भविष्य में यदि इस आइएमसी का विस्तार आवश्यक हो तो उसके लिए जमीन की उपलब्धता हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *