पलामू: वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने किया 55 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास
पलामू: झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बुधवार को छतरपुर प्रखंड के हुटुकदाग पंचायत के कर्मा गांव में ₹55 लाख की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया। यह भवन भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किया जाएगा।
ग्रामीणों की समस्याएं सुन, मिला समाधान का भरोसा
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने मंत्री को क्षेत्र की सड़क, सिंचाई और बिजली समस्याओं से अवगत कराया।
मंत्री ने आश्वासन दिया:
“बहुत जल्द इस क्षेत्र में सड़क और सिंचाई की सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। सिर्फ एक वर्ष का धैर्य रखें, विकास हर घर तक पहुंचेगा।”
पूर्व विधायक पर कटाक्ष, संवेदक को चेतावनी
मंत्री ने पूर्व विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के नाम पर वोट बटोरा, लेकिन पांच साल में क्षेत्र का दौरा तक नहीं किया।
उन्होंने कहा कि:”अब लोगों को सही प्रतिनिधि चुनना होगा, जो विकास के लिए प्रतिबद्ध हो।”
इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य भवन निर्माण के संवेदक को चेतावनी दी कि निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि शिकायत मिली, तो सीधी कार्रवाई की जाएगी।
⚡ बिजली समस्या पर तुरंत संज्ञान
चराई पंचायत के अकवनिया कोकरो गांव में ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान, लोगों ने मंत्री को बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी बेवजह परेशान कर रहे हैं और बिजली आपूर्ति अनियमित है।
मंत्री ने तुरंत छतरपुर के सहायक अभियंता गुलवांत कुमार को फोन कर हिदायत दी और समस्या शीघ्र हल करने का निर्देश दिया।
मुख्य बिंदु (Highlights):
- 55 लाख की लागत से स्वास्थ्य भवन का शिलान्यास
- सड़क, सिंचाई और शिक्षा पर विशेष ध्यान का वादा
- पूर्व विधायक पर विकास न करने का आरोप
- ग्रामीणों की बिजली समस्या पर तत्काल संज्ञान
- गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश
