पलामू

पलामू में हाथियों का कहर : विधवा महिला को कुचलकर मार डाला, दूसरी महिला ने भागकर बचाई जान

पलामू, 29 जुलाई । झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव में मंगलवार को हाथियों के झुंड ने बकरी चरा रही एक 52 वर्षीय विधवा महिला को कुचलकर मार डाला। मृतका की पहचान समुद्री कुंवर के रूप में हुई है। वहीं, साथ मौजूद एक अन्य महिला पानो कुंवर किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने में सफल रही।

हादसे का विवरण

जानकारी के अनुसार, समुद्री कुंवर और वार्ड सदस्य बबलू परहिया की मां पानो कुंवर घर के पास ही बकरी चरा रही थीं। इसी दौरान दो बड़े हाथी और एक शावक वहां आ धमके और समुद्री कुंवर को घेर लिया। जान बचाने के लिए वह पास के नाले में कूद गई, लेकिन हाथियों ने वहां भी पीछा किया और उसे पटक-पटक कर मार डाला।

पानो कुंवर ने किसी तरह मौके से भागकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हाथियों का झुंड औरंगा नदी पार कर जंगल की ओर चला गया।

आर्थिक सहायता और प्रशासनिक कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के रेंजर ठाकुर पासवान ने मृतका के परिजन को दाह संस्कार के लिए 50,000 रुपये की तात्कालिक सहायता दी। रेंजर ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने पर ₹3.5 लाख का मुआवजा और दिया जाएगा।

इधर, सतबरवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

हाथियों का लगातार आतंक

सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने बताया कि यह इलाका बेतला नेशनल पार्क से सटा हुआ है, जहां हाथियों का आतंक सालभर बना रहता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता

पूर्व मुखिया शंभू उरांव ने कहा कि रबदा पंचायत के विभिन्न गांवों — रांकी खुर्द, सलैया, फुलवरिया, अमझरिया, कुकुरबंधवा, डम्हवा आदि में हाथियों का झुंड अक्सर पहुंचता है और जान-माल का नुकसान करता है, जिससे ग्रामीण हमेशा दहशत में रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *