Palamu : पलामू जिले के पांकी बाजार में महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर दो पक्षों के विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुई, जबकि इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उपायुक्त ए दोड्डे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस दौरान तीन से चार थानों की पुलिस को मौके पर तैनात कर दी गयी है.
तोरण द्वार लगाने के बाद हुआ विवाद
इसके साथ ही पलामू जिले के पांकी में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. पांकी बाजार पूरी तरह बंद है. सड़क पर पत्थर बिखरे पड़े हैं, एक पक्ष के लोगों का कहना है कि तोरणद्वार लगाने के बाद दूसरे पक्ष ने उसे जबरन कबाड़ कर फेंक दिया गया. इसका विरोध किया गया तो पत्थरबाजी शुरू हो गई.
सड़क पर लगे पत्थरों के ढेर
Palamu : मस्जिद से पत्थर चलाए गए. पत्थरबाजी कितनी भयावह थी इसका अंदाजा सड़क पर पड़े पत्थरों से लगाया जा सकता है. दोनों तरफ से जोरदार पत्थरबाजी हुई. बताया जा रहा है कि पेट्रोल बम से भी हमला किया गया. मस्जिद के बाहर की दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि पेट्रोल बम की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.
पांकी में धारा 144 लागू
Palamu : दो गुटों के बीच बुधवार की सुबह संघर्ष होने के बाद धारा 144 लागू कर दिया गया है. इस संघर्ष में आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं. पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने बताया कि संघर्ष एक तोरण द्वार में हुई तोड़फोड़ के बाद शुरू हुई.