पलामू

लगातार बारिश के चलते पलामू जिले में 17 जुलाई को स्कूल बंद, प्रशासन अलर्ट मोड पर

पलामू, 16 जुलाई । झारखंड के पलामू जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र 17 जुलाई (गुरुवार) को सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में निर्णय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह प्राधिकार की अध्यक्ष समीरा एस ने की।

बैठक में लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति, संभावित बाढ़, जलजमाव, सर्पदंश और जल जनित रोगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बीडीओ और सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाए रखने और तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

🔹 शहर में जलजमाव पर विशेष निर्देश:

उपायुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर के जल-जमाव वाले क्षेत्रों में मोटर पंप से जल निकासी करवाई जाए। साथ ही, इसके लिए एक डेडिकेटेड टीम गठित करने की बात कही गई।

🔹 स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर:

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

🔹 जन-जागरूकता अभियान होगा तेज:

एसपी रीष्मा रमेशन ने जानकारी दी कि नदी किनारे लोगों को जाने से रोकने के लिए मुनादी (अनाउंसमेंट) की जा रही है और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

इसके अलावा सांप काटने से होने वाली मौतों को लेकर चिंता जताई गई और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास के चलते घरेलू उपचार व झाड़-फूंक पर समय गंवाने से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।


🧾 आपदाओं से प्रभावितों को राहत राशि की स्वीकृति:

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आपदाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राहत राशि की स्वीकृति पर चर्चा हुई:

  • वज्रपात से मृत 9 व्यक्तियों के परिजनों को ₹36 लाख
  • दो मवेशियों की मृत्यु पर ₹69,500
  • नदी में डूबने से मृत 6 व्यक्तियों को ₹24 लाख
  • सर्पदंश से मृत 6 व्यक्तियों को ₹24 लाख
  • सड़क दुर्घटना में मृत 41 व्यक्तियों को ₹41 लाख की राशि की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

बैठक में उपस्थित रहे:

वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव, सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता सहित अन्य अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *