पाकिस्तान में राजनीतिक खींचतान के बीच आतंकी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक आत्मघाती हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. जबकि 15 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, जिनमें से कइयों की हालत गंभीर है.
बोलान इलाके में जोरदार धमाका, पुलिस वाहन पलटा
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के सिबी और कच्छी सीमा पर स्थित बोलान इलाके में जोरदार धमाका हुआ. इसकी चपेट में आने से एक पुलिस वाहन पूरी तरह पलट गया. धमाका इतनी जोर का था कि उसे कई किलोमीटर दूर तक सुना गया.
जख्मी पुलिसकर्मियों में कई गंभीर
धमाके में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी है, जबकि 15 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जख्मी पुलिसकर्मियों में कइयों की हालत गंभीर बतायी गयी है. इससे मरने वालों की संख्या के बढ़ने की आशंका है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
घात लगाकर आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया
बताया गया कि बलूचिस्तान पुलिस के जवान ड्यूटी से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान घात लगाकर आत्मघाती हमलावर ने पुलिस वाहन निशाना बनाया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आत्मघाती हमला होने की बात कही है. हालांकि, इस बाबत विस्तृत जांच की प्रतीक्षा की जा रही है.
बलूचिस्तान क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां आम
पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां आम हो गयी हैं. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट जैसे संगठन ऐसे हमलों की जिम्मेदारी लेते रहे हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान सरकार बलूचों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.