brijendra

नए प्रदेश प्रभारी  मीर से मिले पीएसी सदस्य ब्रजेंद्र सिंह

राँची

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर  तीन दिवसीय यात्रा पर रांची आए और मैराथन बैठक कर प्रदेश कांग्रेस के विधायकों पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी के सदस्यों लोकसभा समन्वय समिति के प्रभारी और संयोजकों तथा सभी मोर्चा संगठन के साथ बैठक किया. बैठक के बाद उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से सिर्फ एक ही बात कही, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो  वोटिंग के दिन वह अपने-अपने बूथों पर ही रहे क्योंकि 90% कांग्रेस जन एक बूथ से दूसरे बूथ पर घूम कर समय बर्बाद करते हैं उन्होंने कहा कि जहां बूथ नहीं बन रही है वहां खुद 10 आदमी देकर बूथों का गठन कराएं.

पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी के बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया

पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी के बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस सर्वसम्मति से यह निर्णय लेती है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड कांग्रेस के बारे में जो भी निर्णय लेंगे सभी को मान्य होगा.  साथ-साथ जिसे भी हाई कमान के द्वारा पार्टी का टिकट दिया जाएगा उसे सभी लोग मिलकर जिताने का काम करेंगे. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष तथा पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य ब्रजेंद्र सिंह ने गुलाम  अहमद मीर का स्वागत किया तथा धनबाद आने का निमंत्रण भी दिया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने की. जिसमें कांग्रेस के सभी चार मंत्रियों, सुबोध कांत सहाय प्रणव झा प्रदीप यादव प्रदीप बालमुचू सुखदेव भगत सहित सभी पॉलीटिकल अफेयर्स के सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *