रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि चुआड़ विद्रोह के नायक रघुनाथ महतो का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वीर शहीद रघुनाथ महतो के शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाना एवं उनके परिचय को बड़े दायरे में स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है.
सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को रघुनाथ महतो के शहादत दिवस पर बुढ़ाम चौक सिल्ली स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब झारखंड के नायकों की अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष और विद्रोह की चर्चा होती है, तो इस सूची में 1769 का चुआड़ विद्रोह का नाम सबसे पहले आता है. इस विद्रोह के नायक रघुनाथ महतो थे. मानभूम से लेकर धालभूम, नीमडीह, सिल्ली और जंगलमहल के इलाकों में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई का नेतृत्व करने वाले वीर रघुनाथ महतो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. रघुनाथ महतो के परिचय को बड़े दायरे में लाने की हमारी कोशिशें जारी है.