रांची : झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश -सह-झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश पर ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली के सहयोग से डालसा रांची की ओर से सोमवार को प्रचंड गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी, ओआरएस के पैकेट और नाश्ता का पैकेट बांटा गया. ये वितरण रांची के कचहरी चौक, रेडियम रोड चौक, फिरायालाल चौक, लालपुर चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर, रतन पीपी, सुजाता चौक से होते हुए बिरसा चौक, एचईसी गेट, शालीमार बाजार होते हुए धुर्वा गोल चक्कर चौक तक सभी ट्रैफिक पोस्ट में किया गया.
इस अवसर पर डालसा रांची के सचिव कमलेश बेहरा, ट्रैफिक डी.एसपी प्रमोद कुमार केशरी, पीएलवी राजेंद्र महतो, शतीश कुमार, संगीता सिंह, पिंकु कुमारी एवं विधि के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू एवं प्रचंड गर्मी से प्रभावित लोगों को लेकर अलग-अलग अखबारों में कई रिपोर्ट प्रकाशित हो रही है. इसके कारण दैनिक मजदूर, खुले सार्वजनिक स्थानों पर तैनात व्यक्ति, फुटपाथ पर रहनेवाले छोटे विक्रेता, यातायात पुलिस एवं अन्य लोग प्रभावित हो रहे हैं.