खेलरांची

ओरमांझी और सामलौंग सुपर डिवीजन फुटबॉल के लिए क्वालीफाई

रांची, 29 सितंबर। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सत्र 2025-26 बी डिवीजन नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शानदार तरीके से हुआ। टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डीएसएस ओरमांझी और साइक्लोन एफसी सामलौंग ने सुपर डिवीजन लीग में अपनी जगह बना ली है। अब ये दोनों टीमें सत्र 2026-27 के सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में खेलेंगी।

बी डिवीजन का चैंपियन बना सामलौंग

हटिया के लटमा ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में साइक्लोन सामलौंग ने ओरमांझी को हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ओरमांझी ने स्टूडेंट क्लब पाहनटोली को 4-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।

सुपर डिवीजन से रेलीगेट हुईं दो टीमें

इस सत्र के सुपर डिवीजन फुटबॉल से इरबा और बड़ा घाघरा डोरंडा की टीम रेलीगेट होकर बी डिवीजन में चली गई हैं।

मुख्य अतिथियों ने दी शुभकामनाएं

फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य जुनैद अनवर और झारखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनय सिन्हा दीपू मौजूद रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

आयोजन समिति की मौजूदगी

इस मौके पर सीएए के महासचिव आसिफ नईम, सदस्य आरके सेनापति, अस्तानिस बिहान, टारजन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *