रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत और झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद के नेतृत्व में राज्य में कार्यरत प्रोजेक्ट छलांग के अंतर्गत रांची, खूंटी, सिमडेगा और हज़ारीबाग़ जिलों में समर कैम्प्स का आयोजन किया जा रहा है.
बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना उद्देश्य
समर कैम्प्स का प्रमुख उद्देशय समुदाय स्तर पर स्पोर्ट्स गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना तथा समुदाय में अभिभावकजन और युवाओं के बीच शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए स्कूल ड्रॉपआउट कम करना है.
समर कैंप की अवधि 4 सप्ताह
नए सत्र में अधिकतम बच्चों को स्कूल से जोड़ना, विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय और समुदाय के बीच सहयोग की भावना का विकास है. यह समर कैंप की अवधि 4 सप्ताह रहेगी. प्रोजेक्ट छलांग एल्म्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन, पिरामल फाउंडेशन और जिला स्तरीय संस्थाओं की साझा पहल है.