संविधान दिवस के अवसर पर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

यूटिलिटी

रांची : आज 26 नवंबर 2024 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन झारखंड में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 के थीम हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर संगोष्ठी महाविद्यालय के लिटरेरी इवेंट्स के संयोजक डॉ ओम प्रकाश के संयोजन में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रमण कुमार झा ने किया.

जिसके मुख्य वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग, एम एड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ तनवीर युनुस का स्वागत महाविद्यालय के योग एवं खेल विभाग की ओर से प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित झारखंड के माही महेंद्र सिंह धोनी का चित्र  देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है. सत्र 2024-2026 के प्रशिक्षुओं चमन, प्रेम, प्रकाश, अभिषेक, रोहित, अभिलेश, संजय, लक्ष्मण, राम, लक्ष्मण, लालू, रॉबिन,काशिफ नसीम, कृष्ण गोपाल, शुभम, चंदन, अमित कुमार, पुरूषोतम, कृष्णकांत, अभिजीत, विवेक, विजय, अनूप, अरुण, राहुल, चंदन, रितेश, विकास, चंद्रशेखर, अभिषेक, प्रणवनाथ, आशीष मुंडू, आशुतोष राजन, विशाल, मयंक, हेमंत, अनिल, विद्यासागर, युवराज, आशीष, अंकित, सोनू, विनोद भगत, विजय, सुमित सतीश,अमन, राकेश, ओम, शम्स तबरेज प्रदीप सोरेन ने भारतीय संविधान दिवस पर कुल पचास विषयों प्रस्तावना, अनुसूची, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संविधान की विशेषता एवं आवश्यकता, संवैधानिक अनेकता में एकता, डी एस पी एस, संविधान का इतिहास, संविधान बनाने वाले महत्वपूर्ण लोगों की भागीदारी विभिन्न देशों से लिए गए अंशों की चर्चा की गई.

इस अवसर पर प्रो भागीरथ आर्य, प्रो समीर चौधरी, डॉ रितेश महतो सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहें. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मज़हरूल हक एवं राष्ट्रगान के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *