आयोजन संबंधित पोस्टर का हुआ अनावरण
Ranchi : आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को नामकुम रोड स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में 26 व 27 अक्टूबर होने वाले द्वितीय इंटर स्कूल योग प्रतियोगिता सह योग उत्सव 2024 कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का अनावरण किया गया.
इस अवसर पर जी डी गोयनका के उप निदेशक अमन सिंह, प्रचार्य डॉ सुनील कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी व नटराज योग संस्थान के निदेशक आर्य प्रहलाद भगत जी ने संयुक्त रूप से आयोजन संबंधित पोस्टर का अनावरण किया. इस अवसर पर सोनल गाबा, दिव्या सेहगल, रिया नायक आदि कई मौजूद थे.
इस अवसर पर नटराज योग संस्थान के निदेशक आर्य प्रहलाद भगत ने बताया कि आगामी 26 व 27 अक्टूबर 2024 को नटराज योग संस्थान, जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय इंटर स्कूल योग प्रतियोगिता सह योग उत्सव 2024 का आयोजन जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है.
जिसमें रांची के विभिन्न स्कूलों के बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
इस प्रतियोगिता में योगासन, स्पीच, क्विज, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता में बच्चे भाग लेंगे.
इस प्रतियोगिता में 05 वर्ष आयु से 18 वर्ष आयु तक के बालक/बालिका इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
अधिक जानकारी के लिए 7808475779 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह जानकारी नटराज योग संस्थान के निदेशक आर्य प्रहलाद भगत ने दी.