रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार काे सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर धरना दिया. भाजपा नेता सदन के बाहर बैनर लेकर बैठे हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
बैनर पर लिखा है कि पत्थर, कोयला, बालू, जमीन लूटवा हेमंत हाय हाय, पांच लाख नौकरी का क्या हुआ?, युवाओं के सपनों का हत्यारा हाय हाय, स्नातक को 5000 और स्नातकोत्तर को 7000 बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ?? धरना देने वालों में विधायक अमित मंडल, समरी लाल, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, बिंरचि नारायण समेत अन्य विधायक मौजूद रहे.
धरना दे रहे गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने झारखंड राज्य के सहारा में निवेश करने वाले राज्य के जमाकर्ताओं के अरबों रुपये की जमा राशि का अविलंब भुगतान करने की मांग की.
इधर, झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के पहले दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. विशेष सत्र में सहायक पुलिसकर्मियों के विधानसभा परिसर में प्रवेश ना करे, इसको लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम हैं. सभी की आईडी और पास की चार स्तर पर जांच की जा रही है. तभी लोगों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.