रांची : रांची के मारवाड़ी कॉलेज के डिजिटल फोटोग्राफी और फिल्म निर्माण कोर्स में एडमिशन चल रहा है. यह एक वर्ष का डिप्लोमा ऐड ऑन कोर्स है. इच्छुक व्यक्ति या विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज के वेब साइट में जाकर डीपीएफएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
कोई भी विद्यार्थी, जो दूसरे कॉलेज में किसी अन्य विषय की पढ़ाई कर रहा हो या किसी ऑफिस में काम कर रहा हो, या गृहणी हों या जिनको फोटोग्राफी और फिल्ममेकिंग का शौक हो. जो कायदे से रील या लघु फिल्म बनाना चाहते हों वैसे सभी व्यक्ति इस कोर्स में एडमीशन ले सकते हैं. नामांकन के लिए न्यूनतम अर्हता किसी भी विषय से +2 केवल 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसमें सीटों की कुल संख्या 20 है और एक वर्ष का कोर्स फीस मात्र तीस हजार है जो दो इंस्टॉलमेंट में देना पड़ता है. कक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलाई जाती हैं.
इस कोर्स में, बेसिक फोटोग्राफी, एंगल, कंपोजिशन, लाइटिंग, कलर करेक्शन, वीडियो रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, साउंड एडिटिंग- मिक्सिंग, टाइटलिंग आदि सीख सकते हैं. यहां फील्ड में भी काम करने का मौका मिलता है.
पहले आयें पहले पायें की तर्ज़ पर यहां नामांकन लिया जाता है.
यहां से पास आउट कई विद्यार्थी अपने स्टूडियो और मीडिया हाउस खोल कर प्रोडक्शन का कार्य मे लगे हैं और जीवन यापन कर रहे हैं. यह जानकारी मारवाड़ी कॉलेज के डीपीएफएम कोर्स डायरेक्टर
डॉ. सुशील कुमार अंकन ने शनिवार को दी.