रांची : रांची में स्थित पांच उत्कृष्ट स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिले में टीवीएस हाई स्कूल, जगरनाथपुर, अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल, शहीद चौक, राजकीय बालिका प्लस 2 स्कूल, बरियातू, मॉडल स्कूल, कांके और कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल, नामकुम को उत्कृष्ट स्कूल के रूप में घोषित किया गया है.
क्लास 11 में नामांकन मैट्रिक के रिजल्ट के आधार पर होगा
इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से सीबीएसई पाठ्यक्रम पर अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन का काम होगा. इन स्कूलों में एडमिशन के लिए तीन मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस तारीख के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. क्लास छह से 9वीं तक लिखित परीक्षा के आधार पर बच्चों का चयन किया जायेगा. क्लास 11 में नामांकन मैट्रिक के रिजल्ट के आधार पर होगा.
क्लास छह के लिए 25 सीटों पर ही यहां एडमिशन लिया जायेगा
बरियातू स्थित उत्कृष्ट स्कूल में केवल लड़कियों का एडमिशन होगा. इसमें अभी क्लास छह में 120, सातवीं में 44, आठवीं में 20, नौवीं में 60 सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध है. 11वीं क्लास (आर्ट्स) के लिए 120 और साइंस के लिए 80 तथा कॉमर्स के लिए 40 सीटों पर एडमिशन होगा. इसी तरह नामकुम स्थित स्कूल में केवल लड़कियों का एडमिशन होगा. क्लास छह के लिए 25 सीटों पर ही यहां एडमिशन लिया जायेगा.
जिला स्कूल में क्लास 6 में 120 सीटें एडमिशन के लिए तय हैं
कांके स्थित स्कूल में लड़का-लड़की का एडमिशन होना है. इसमें क्लास छह के लिए 40, क्लास 11 के लिए 120 (आर्ट्स-साइंस-कॉमर्स के लिए 40-40) सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. जगरनाथपुर स्थित स्कूल में लड़के-लड़कियों का एडमिशन होगा.इसमें क्लास छह के लिए 80, क्लास सात के लिए 59, क्लास आठ के लिए 54, क्लास 9 के लिए 37 सीटें उपलब्ध हैं. 11वीं क्लास के लिए कुल 80 (आर्ट्स साइंस के लिए 40-40) सीटें हैं. जिला स्कूल में क्लास 6 में 120 सीटें एडमिशन के लिए तय हैं. क्लास सात के लिए 65, क्लास 8 के लिए 61, क्लास 9 के लिए 64 और 11वीं क्लास के लिए 360 सीटें (आर्ट्स के लिए 180, साइंस के लिए 120 और कॉमर्स के लिए 60) उपलब्ध हैं.