लातेहार : पुलिस ने ट्रक पर लोड 16 कुंतल अफीम का डोडा बरामद किया है, जिसकी कीमत 82 लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस संबंध में डीएसपी वेंकटेश कुमार ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों से भरा हुआ एक ट्रक उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा है. ट्रक लातेहार जिले से गुजरने वाली है. सूचना पर मनिका थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान आरंभ की. इसी दौरान एक ट्रक वहां पहुंचा और पुलिस को देखकर ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस की टीम ने चालक को दौड़कर पकड़ लिया.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक राजवीर उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को चालक ने बताया कि इस मादक पदार्थ को उत्तर प्रदेश में खपाया जाना था. इस तस्करी के धंधे में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.