रांची : रांची रेल मंडल के कुरकुरा ओरगा रेलखंड पर विकास कार्यों की वजह से हटिया-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन का परिचालन कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा. यह ट्रेन 27, 28, 29 मई, दो, तीन, चार, पांच और नौ जून तक रद्द रहेगी. ट्रेन कुल आठ दिनों तक रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 08175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल सप्ताह के सात दिन हटिया से झारसुगुडा जंक्शन तक चलती है. यह पैसेंजर ट्रेन हटिया से 12:50 बजे निकलती है और 07:55 बजे झारसुगुड़ा जंक्शन पहुंचती है. ट्रेन 08175 कुल सात घंटे पांच मिनट में यात्रा तय करती है और 33 स्टेशनों पर रुकती है. यह ट्रेन राउरकेला में सबसे लंबे समय तक रुकती है.
हटिया, बालसीरिंग, लोडमा, कर्रा, गोविंदपुर रोड, बकसपुर, पोक्ला, पकरा, कुरकुरा, महबुआग, बनो, कनारीओं, टटी परवाटोनिया, ओर्गा, नवागांव, चनगूरकेला. राउरकेला, पानपोश, कलूगा, कश्चहल, राजगांगपुर, सोनाखान, मोगरा, गर्याेम, तगार्मुन्य, बमरा, धरैविही, यग्दिही, पपाली, धुत्र, झारसुगुडा जंक्शन पर यह ट्रेन रुकती है.