Ranchi : झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के द्वारा आज दिनांक 01 सितम्बर को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम कोर्ट रोड रांची में सीनियर महिला वा पुरुष चॉकबॉल टीम के लिय ओपन चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमे पूरे झारखंड राज्य से लगभग 50 महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया.
प्रदर्शन के आधार पर 15 महिला एवं 15 पुरुष का चयन किया गया
जिसमे से उनके प्रदर्शन के आधार पर 15 महिला एवं 15 पुरुष का चयन किया गया हैं. जिनका 12 सितम्बर से 18 सितंबर 24 तक सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयपाल सिंह मुंडा खेल परिसर कोर्ट रोड रांची में किया जाएगा. उस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर 12 महिला वा 12 पुरूष खिलाड़ियों का फाइनल चयन किया जाएगा. जो आगामी दिनांक 21से 25 सितम्बर तक नागौर, राजस्थान में आयोजित 15 वी राष्ट्रीय महिला/पुरुष चॉकबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य चॉकबॉल टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे.
प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनीत खिलाड़ी इस प्रकार हैं
महिला खिलाड़ी – अंकिता तिर्की, अमीषा तिर्की, अमिका मिंज, तन्नू केरकेट्टा, सिवानी मिंज, सिमरन उरांव, जुही मुंडा, रिया कच्छप, जेनिफर तिर्की, आशा गाड़ी, भूमिका गाड़ी, निकिता कच्छप, रागनी कुमारी, कृति कुमारी एवं कोमल कुमारी शामिल हैं.
पुरुष खिलाड़ी – शुभम् उरांव, प्रियांशु जॉन तिर्की, अन्दीप लकड़ा, आशीष लकड़ा, असीम अनुराग मिंज, अबेंजर जॉन मुंडू, अगस्टिन एलेन तिग्गा, अंकित एल्विन हुरहुरिया, अमन मार्टिन लकड़ा, विक्टर मोसेस तिग्गा, अनुज कुमार मुंडा, राहुल कच्छप, मनीष कुमार, रोहित कुमार एवं विकास कुमार सामिल हैं यह जानकारी झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश प्रसाद ने दी.