Home

69वीं SGFI के लिए 11 से 15 सितंबर तक होगी खुली चयन प्रक्रिया


रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की ओर से 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2025-26 के लिए राज्य टीम गठन को लेकर खुली चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। यह चयन प्रक्रिया 11 से 15 सितंबर तक खेलगांव के विभिन्न स्टेडियमों और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, बरियातू में होगी।

चयन प्रक्रिया में राज्य के सभी नियमित विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों को प्रतिदिन सुबह 6 से 9 बजे तक स्थल पर पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के समय आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बोनाफाइड सर्टिफिकेट, पिछली कक्षा का अंकपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और एलिजिबिलिटी फॉर्म लाना अनिवार्य होगा। सभी प्रमाण पत्र विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित होने चाहिए। खास बात यह है कि यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क रखी गई है।

आयु सीमा तय

  • अंडर-11 : 1 जनवरी 2015 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी
  • अंडर-14 : 1 जनवरी 2012 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी
  • अंडर-17 : 1 जनवरी 2009 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी
  • अंडर-19 : 1 जनवरी 2007 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी

खेलवार चयन की तिथियां

  • 11 सितंबर : वूशु, ताइक्वांडो (बालक), गतका, बॉक्सिंग, योगासन, वेटलिफ्टिंग
  • 12 सितंबर : वॉलीबॉल, ताइक्वांडो (बालिका), शूटिंग, आर्चरी, शतरंज, साइक्लिंग रोड, जूडो
  • 13 सितंबर : बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तैराकी, साइक्लिंग ट्रैक, स्केटिंग
  • 15 सितंबर : हॉकी, नेटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस

राज्यभर से आने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा। चयनित खिलाड़ियों को 21 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *