Ek Sham-Yuwaon Ke-Naam

एक शाम युवाओं के नाम : हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से गूंजा हरमू मैदान

राँची

रांची : श्री हनुमान सेवा संस्थान, रांची द्वारा कल हरमू मैदान में एक शाम युवाओं के नाम आयोजन किया गया. शाम 6:30 बजे एक शाम युवाओं के नाम में पंडित विजय शंकर मेहता द्वारा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया गया. उपरोक्त पाठ में देश विदेश के पांच करोड़ से भी ज्यादा लोग संस्कार टीवी व अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से लाइव जुड़े थे.

समाज एवं राष्ट्र के योगदान में करना ही कमाई का फल : पंडित विजय शंकर

लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ का लाभ उठाया. इस अवसर पर पंडित विजय शंकर ने हनुमान जी के विचारों की चर्चा करते हुए अपने उदबोधन के द्वारा बताया कि विवेकानंद जी कहते हैं कि बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने परिश्रम से धन कमाया और समाज एवं राष्ट्र के योगदान में खर्च किया, तो समझ लो उसके धन का कमाया हुआ पर फल उसे प्राप्त हुआ. व्यक्ति को व्यक्तिगत धन एवं संस्था के धन को अलग- अलग समझना चाहिए.

हनुमान जी से सीखो जहां भी रहो सही रहो

विवेकानंद जी कहते हैं हनुमान जी से सीखो जहां भी रहो सही रहो, हनुमान जी की सेवा से जुड़े रहो. सत्य को बचाना आसान नही. बहुत सारे लोग झूठ से समझौता समय पर कर लेते है. विवेकानंद जी से प्रेरणा लें. शांति की तलाश हो तो गाय से जुड़े. गाय के कंदो से घर मे यज्ञ करे. मेहता जी कहते हैं कि रात में सोने और उठने के बाद हनुमान जी का अवश्य ध्यान करो. हमेशा सत्कर्म करो कभी अपने ऊपर बुरी आदतें हावी मत होने दो.

राकेश भास्कर विजय शंकर मेहता का किया अभिनंदन

इस अवसर पर मंचासीन श्री विजय शंकर मेहता को श्री हनुमान सेवा संस्थान रांची के अध्यक्ष श्री राकेश भास्कर ने माला पहनाकर अभिनंदन और स्वागत किया. मंच का संचालन धर्मेंद्र तिवारी ने किया, वहीं राकेश भास्कर ने आए हुए सभी लोगों का अपने उदबोधन के साथ स्वागत और अभिनंदन किया. धन्यवाद संरक्षक प्रमोद सारस्वत ने दिया. उन्होंने कहा कि 12 साल से यह कार्यक्रम होता आया है. आगे भी यह होता रहेगा.

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर महाराज श्री से राकेश भास्कर, धर्मेंद्र तिवारी, प्रमोद सारस्वत, श्याम झा, इंद्रजीत यादव, अरुण झा, सुरेश सिंह, विमलेश सिंह,  विधायक सीपी सिंह, केके गुप्ता, शिवपूजन पाठक, गोपाल सोनी, नवीन झा, प्रदीप वर्मा, गुरविंदर सिंह सेठी, पवन बजाज, नवीन जायसवाल काफी लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके उद्बोधन का लाभ उठाया. इस अवसर प्रातः 8:30 बजे पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, व ब्लड डोनेशन का भी कार्यक्रम रखा गया. काफी लोगों ने शिविर का लाभ लेकर रक्तदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *