रांची : सदर थाना क्षेत्र के न्यू बांध गाड़ी स्थित शिव मंदिर से चोरी की घटना का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. इस संबंध में मंदिर के पुजारी नरेश पांडेय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर से चोरी किये गये अधिक्तर सामानों को बरामद कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग देखे गये हैं
गुरुवार सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने गये तो देखा कि मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी, पूजा का बर्तन, पंचदीप सहित अन्य पूजा के पीतल का बर्तन गायब है. इसके बाद घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी. स्थानीय लोग मुहल्ले में सामान को ढूंढने लगे. इसी बीच पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद पता चला कि चोरी का सामान अटल मोहल्ला क्लीनिक के पास से बरामद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग देखे गये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि अधिक्तर समानों को बरामद कर लिया है. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.