देवघर : जिले के गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर गुरुवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 10 महिला समेत पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना खागा थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव के पास की है.
घटना से पिकअप वैन में सवार 10 महिलाएं और पुरुष गंभीर रूप से घायल
बताया जाता है कि ट्रेलर और एक पिकअप वैन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई. इस घटना से पिकअप वैन में सवार 10 महिलाएं और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक महिला की पहचान जामताड़ा जिला के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के बोनामुहुल टोला निवासी के रूप हुई है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने 10 घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा.
पिकअप वैन पर 17 मजदूर सवार थे
हादसे में घायल सभी लोग जामताड़ा जिलान्तर्गत बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के रहने वाले हैं. इनमें वैन ड्राइवर कन्हाई हांसदा के अलावा वैन में सवार अजंलि मरांडी, गुनीता मरांडी, नुनी बेसरा, लखीमुनी टुडू, निसोदी टुडू, महारानी सोरेन, सोनामुनी बास्की, जीतलाल किस्कु और बसंती मुर्मू के नाम हैं. इनमें से गुनीता मरांडी, ड्राइवर कन्हाई हांसदा और अंजलि मरांडी लोगों के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई है. उन्हें एसएनएमसीएच धनबाद रेफर किया गया. घायल लोगों के मुताबिक, पिकअप वैन पर 17 मजदूर सवार थे. ये सभी बागदाहा होकर चितरा ढलाई के लिए जा रहे थे. पिकअप वैन पर ढलाई के लिए मिक्चर मशीन भी लोड था.