Ranchi : आज 11 नवंबर 2023 दिन सोमवार को सड़क सुरक्षा विभाग रांची एवंरिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में मोराबादी स्थित रांची यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट ऑफ जूलोजी विभाग में सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया.
सड़क सुरक्षा को लेकर जूलोजी विभाग के छात्र छात्राओ में जागरूकता बढ़ाने को लेकर सड़क सुरक्षा विभाग रांची एव रिलेशनस कि ओर से रांची विश्व विद्यालय पी जी डिपार्टमेंट ऑफ जूलोजी में एक दिवासीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में रोड सेफ्टी डीपार्टमेंट रांची के रोड सेफ्टी इंजिनियर गौरव कुमार, रोड सेफ्टी मैनेजर जमाल ख़ान, रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी,जूलोजी विभाग की HOD डॉ वंदना कुमारी, प्रो डॉ आनंद कुमार ठाकुर, डॉ सीमा केशरी, डॉ नयनी सक्सेना, डॉ नीता लाल, आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है। सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है।इसी के बचाव हेतु विद्यार्थियो को सड़क सुरक्षा के नियम से भी अवगत कराया गया.सभी अतिथियों ने कहा कि हमे कभी भी दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करना चाहिए. 18 साल के आयु के बाद ही दोपहिया वाहन चाहिए. हमें यातयात के नियमों का पालन करना चाहिए.
कभी ट्रिपल राइडिंग नहीं करना चाहिए, सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चल।नी चाहिए. हमें हमेशा सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों का ध्यान रखना चाहिए। राइडिंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तमाल नहीं करना चाहिए। फूटपाथो पर संभलकर चलना चाहिए और जेब्रा क्रॉसिंग से ही क्रॉस करना चाहिए. गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए.
सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास करना ही असल लक्ष्य है.
इस अवसर सेमिनार के दौरान विद्यार्थियो को कहा कि रोड एक्सीडेंट होने पर वीडियो और रील न बनाएं केवल जान बजाएं. रोड ऐक्सिडेंट के दौरान 108 नबर पर तुरत फोन करने को भी कहा गया.
इस दौरान विद्यार्थियो ने अपने राजधानी वासीयो और अपने अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी लिया.
इस अवसर पर चंदन कुमार, धीरेंद्र कुमार, एमलीन, प्रीतम कुमार, मंजू एक्का आदि कई उपस्थित थे.
यह जानकारी अमन कुमार ने दी.