राँची : आज रविवार को रांची जिला वुडबॉल संघ एव रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्व. आरपी द्विवेदी मेमोरियल वुड बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस इंडिविजुअल वुडबॉल प्रतियोगिता में रांची जिला के सैंकड़ो वुडबॉल खिलाडियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे. वहीं विशिष्ठ अथिति के रूप में झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के सचिव गोविंद झा, आशुतोष चौधरी, पी के प्रधान, राहुल कुमार दुबे, दीपक वर्मा, राहुल कुमार सिंह,सुनील साहू आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मंच का संचालन झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के सचिव गोविंद झा एव धन्यवाद ज्ञापन दीपक वर्मा ने किया.
आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है
बालक वर्ग में प्रथम सौरभ कुमार रहे,वही द्वितीय स्थान पर सरवर अंसारी, और तृतीय स्थान पर राजू गोप रहे. वहीं चौथे स्थान अंकित कुजूर रहे. बालिका वर्ग में प्रथम नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान सोनिया बिलुंग, तृतीय स्थान पर गीता कुमारी और चौथे स्थान पर प्रभा मांझी रही. सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. यह जानकारी अमन ने दी.