राँची : आज 27 मई दिन सोमवार को राजधानी रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में रांची जिला वुडबॉल संघ कि ओर से आज एकदिवसीय स्व देवराज उरांव मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इस इंडी विजुवल टूर्नामेंट में 30 वुडबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिठौरिया ब.डू कि संचालिका बीके राजमती बहन एव झारखंड राज्य वूडब.ल संघ के अध्यक्ष राज कुमार पोद्दार जी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के सचिव गोविंद झा, दीपक वर्मा , अंश वर्मा आदि कई लोग उपस्थित थे.
सभी ने संयुक्त रूप से विजेता एवम उप विजेता हासिल करने वाले बालक/बालिका खिलाड़ियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से बी के ज्योति,बी के प्रकाश समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:
बालक वर्ग में
- प्रथम- बंटी टोप्पो
- द्वितीय -राजू गोप
- तृतीय -शुभम कुमार शर्मा रहे.
बालिका वर्ग में
- प्रथम – नेहा कुमारी
- द्वितीय -प्रभा मांझी
- तृतीय -नीरा कुमारी रहीं.
यह जानकारी अमन ने दी.