एक दिवसीय बालिका वर्ग “तरुण घोष मेमोरियल गोल्ड टूर्नामेंट” का आयोजन किया गया

यूटिलिटी

Ranchi : विख्यात फुटबॉल खिलाड़ी एवं कोच स्व० तरुण घोष की स्मृति में आयोजित एक दिवसीय बालिका वर्ग “तरुण घोष मेमोरियल गोल्ड टूर्नामेंट” के द्वितीय संस्करण का आयोजन उनकी धर्मपत्नी केया घोष और सुपुत्री जिनिया घोष के द्वारा संचालित तरुण घोष फुटबॉल क्लब, (टी.जी. एफ.सी) धुर्वा द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, धुर्वा में किया गया.

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर रांची अजय नाथ शाहदेव और श्रीमती रेखा सहाय थी. टूर्नामेंट में देवघर, लोहरदगा, सिल्ली, झालदा, खूंटी, डिबडीह, धुर्वा, की टीमों ने भाग लिया. खूंटी और तरुण घोष फुटबॉल क्लब धुर्वा की टीम के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में तरुण घोष फुटबॉल क्लब धुर्वा विजयी हुई.

स्व० तरुण घोष जी ने इस क्लब कि स्थापना सन् 1980 में की थी. वो सभी खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ–साथ जरूरतमंद खिलाड़ियों को खेल के सभी संसाधन अपने खर्च पर उपलब्ध कराते थे. उनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और विभिन्न पदों पर कार्यरत भी हैं.

अजय नाथ शाह देव ने विजेता टीम टी.जी.एफ.सी को दी बधाई

स्व० तरुण घोष के वर्ष 2021 में हुए असामयिक निधन के बाद इस एकेडमी का संचालन उनकी धर्मपत्नी केया घोष और सुपुत्री जिनिया घोष के द्वारा उसी स्वरूप में किया जा रहा है. मौके पर अजय नाथ शाह देव ने विजेता टीम टी.जी.एफ.सी को बधाई दी और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की तरुण दा की विरासत को जिस प्रकार उनकी धर्मपत्नी केया घोष जी और सुपुत्री जिनिया घोष आगे बढ़ा रही हैं, उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.

वर्तमान में इस एकेडमी के कोच अविनाश टोप्पो हैं. एकेडमी के बच्चे फुटबॉल की दुनिया में टी.जी.एफ.सी और झारखण्ड का नाम रोशन कर रहें हैं. इस टूर्नामेंट के आयोजन में फैंटेसी कल्चरल एकेडमी के बच्चों ने बतौर वॉलंटियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर वेद प्रकाश सिंह, सुचिता रानी, जे.एफ.ए के कोऑर्डिनेटर आशीष बोस, सुभाष मुखर्जी, श्याम नंदू मंडल, मोतीलाल प्रधान, राजकुमार सेनापति, इम्तियाज आलम, मकसूद आलम, प्रभात कुमार राजन, महली गाड़ी, सजल बनर्जी, शिव वचन, अरुण लाल, गुरदीप, मां सुभद्रा ग्रुप की महिलाएं सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *