
रांची : विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से दो फार्म की बिक्री हुई जबकि एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया. इसी प्रकार रांची से एक उम्मीदवार सुजीत कुमार वर्णवाल, राईट टु रिकॉल पार्टी से नामांकन किया जबकि तीन फार्म की बिक्री हुई. हटिया से दो फार्म की बिक्री हुई, यहां से एक भी नामांकन नहीं हुआ. कांके से एक उम्मीदवार अजित कुमार रवि ने राईट टु रिकॉल पार्टी से नामांकन किया. यहां तीन फार्म की बिक्री हुई. साथ ही मांडर विधानसभा क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया जबकि यहां चार फार्म की बिक्री हुई.