रांची

झारखंड दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खिलाड़ियों से की मुलाकात, खदानों का लिया जायजा

रांची, 11 सितंबर: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और राज्य में खेल, खनन और सामाजिक विकास से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता दिखाई।

सबसे पहले मंत्री खेलगांव, होटवार स्थित झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) पहुंचे, जहां प्रशिक्षुओं ने उन्हें पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों और उनके कोचों से संवाद किया और प्रशिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया। मंत्री ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मौके पर उन्होंने हाल ही में शुरू किए गए फिजियोथेरेपी सेंटर का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद मंत्री ने सितंबर माह में जन्मदिन मना रहे 16 बच्चों के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उन्हें उपहार भी भेंट किए।

JSSPS में 11 खेलों की आधुनिक सुविधाएं

बताते चलें कि JSSPS, CCL और झारखंड सरकार की संयुक्त पहल है, जहां हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, तैराकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी सहित कुल 11 खेलों में प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां के खिलाड़ियों ने अब तक 15 अंतरराष्ट्रीय, 262 राष्ट्रीय, और 1352 राज्य स्तरीय पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है।

ICCC का जिक्र, IBM कार्यालय का उद्घाटन

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने रांची में मीडिया से बातचीत करते हुए CCL के नवस्थापित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) की सराहना की। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से उत्पादन और सुरक्षा में बड़ा सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय का उद्देश्य केवल आर्थिक लाभ नहीं, बल्कि देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना और “विकसित भारत” के निर्माण में योगदान देना है।

इसके बाद मंत्री ने भारतीय खान ब्यूरो (IBM) के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पश्चात वे चतरा जिले के मगध-संघमित्रा क्षेत्र पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया।

विस्थापितों को सौंपा इंटरव्यू लेटर, किया वृक्षारोपण

मंत्री ने क्षेत्र में चल रही खनन गतिविधियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर 24 विस्थापितों को नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर भी सौंपे गए। उन्होंने CCL की महिला कर्मचारियों और सफाई कर्मियों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उनके साथ सेल्फी भी ली। इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

मंत्री ने अधिकारियों के साथ उत्पादन से जुड़े विषयों, श्रमिकों और उनके संगठनों के प्रतिनिधियों से भी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान कोयला मंत्रालय और CCL-CIL के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात

अपने दौरे के समापन पर मंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। बैठक में कोयला, नई खदानों के विकास, श्रमिक कल्याण और राज्य हित से जुड़े अन्य विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई और कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *