रांची : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची सिटीजन फोरम की टीम ने अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में बेल, पीपल, बड़, नीम, अमरूद, इत्यादि वृक्षों के पौधों का रोपण किया.
जिस प्रकार तेजी से रांची का मौसम बदला है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है उसको देखते हुए रांची सिटीजन फोरम ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी अपने घर, ऑफिस, प्रतिष्ठान, इत्यादि के आस पास वृक्ष लगाएं और उनमें सालों भर खाद पानी देते हुए उनकी देखभाल करें और रांची के मौसम को पूर्व की भांति अनुकूल बनाने में सहयोग करें.
विभिन्न सरकारी परियोजनाओं और कंक्रीट बेस्ड डेवलपमेंट के कारण वर्तमान में रांची सहित झारखंड में अत्यधिक मात्रा में पेड़ काटे गए हैं, और काटे गए पेड़ों के तुलना में निर्धारित दर से 10 गुणा नए पेड़ नहीं लगाए गए हैं, जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा है और लोगों को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ इससे पानी की भी दिक्कत पैदा हो गई है और मिट्टी का कटाव बढ़ गया है.
उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, उपाध्यक्ष उमा शंकर सिंह एवं रेणुका तिवारी, सचिव सुशील क्रांतिकारी, कोषाध्यक्ष विनोद बेगवानी सहित सदस्य अनिल मोदी, मुकेश भरतीया, पवन शर्मा, संदीप कुमार सिंह, अनिल कुमार, प्रेम कुमार, विनोद कुमार, प्रभाकर भारती, सुजीत कुमार, रजनी सत्यकाम और मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भाग लिया.