राँची : आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर रांची जिला हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में राजू हैंडबॉल ग्राउंड में प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में रातू हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर एवं रांची हैंडबॉल टीम के बीच खेले गए मैच में रातू हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर 12- 11 से विजय रही.
वही बालिका वर्ग में रांची हैंडबॉल टीम एवं रातू हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर के बीच खेले गए मैच में रातू हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर ने 04- 03 से रांची टीम को पराजित किया. इस मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रांची जिला हैंडबॉल के सचिव विष्णु कुमार और झारखंड के राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित थे.