गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में श्रद्धा, भक्ति और संस्कार से भरा आयोजन
रांची, 31 जुलाई: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम (सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम, सत्य-प्रेम सभागार, पुंदाग) में बुधवार को गोस्वामी तुलसीदास जयंती श्रद्धा, भक्ति और विचारशील वातावरण में मनाई गई। यह आयोजन संत कवि तुलसीदास की स्मृति को समर्पित रहा, जिसमें आध्यात्मिकता और सामाजिक सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने तुलसीदास जी के जीवन, उनकी लेखनी और रामचरितमानस की दिव्यता पर गहन विचार साझा किए।
तुलसीदास: युगद्रष्टा संत और सांस्कृतिक क्रांति के वाहक
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने कहा, “गोस्वामी तुलसीदास केवल एक कवि नहीं, बल्कि युगद्रष्टा संत थे, जिन्होंने रामकथा को घर-घर तक पहुँचाया। उनकी वाणी वेदों की गूढ़ता और लोक जीवन की सरलता का संगम है।”
महामंत्री विनोद कुमार जैन ने कहा, “रामचरितमानस केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की पद्धति है। तुलसीदास जी ने सत्य, प्रेम और कर्तव्य का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।”
श्री माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन साबू ने कहा, “गोस्वामी तुलसीदास हिंदी साहित्य के महान कवि थे। उनकी काव्य रचनाएं जैसे रामचरितमानस, हनुमान चालीसा, दोहावली, कवितावली — भक्ति, नीति और आत्मिक शुद्धता से परिपूर्ण हैं।”
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने कहा, “तुलसीदास जी के विचार और रचनाएं आज भी समाज के लिए प्रकाश स्तंभ की भांति हैं। उनकी चौपाइयों में भारतीय संस्कृति की आत्मा बसती है।”
समाजसेवा और भक्ति का संगम
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, निर्मल बुधिया, वासुदेव भाला, नरेंद्र लखोटिया, मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान आदि ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी का जीवन अनंत काल तक मानवता को भक्ति और सेवा का मार्ग दिखाता रहेगा।
ट्रस्ट एवं आश्रम के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आश्रम में वर्तमान में 37 दिव्यांग निराश्रितों की सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सेवा, भक्ति और सामाजिक चेतना के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है।
दिव्यांगों के लिए विशेष भंडारा
इस अवसर पर समाजसेवी पंकज पोद्दार के सौजन्य से दिव्यांग निराश्रित प्रभुजनों के लिए विशेष भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसमें विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।
कार्यक्रम में शिव भगवान अग्रवाल, अभय कुमार, मधु जाजोदिया, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, मनीष सोनी, मनीष जालान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यदि आप इसे किसी समाचार पोर्टल या प्रेस विज्ञप्ति के लिए तैयार कर रहे हैं, तो मैं शीर्षक, SEO टैग्स और संक्षिप्त सारांश (lead paragraph) भी जोड़ सकता हूँ। बताइए क्या जरूरत है?
