रांची : गौ माता सेवा समिति रांची के द्वारा रांची गौशाला न्यास के सानिध्य में सुकरहुटू कांके गौशाला मे नवनिर्मित गो परिक्रमा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे एवं चौथे दिन कई अनुष्ठान हुए. तीसरे दिन प्रभु श्री गोपाल जी को धृताधिवास, गंधाधिवास, पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, फलाधिवास, मिष्टानाधिवास, आचार्यों के मंत्रोचार एवं पूरे विधि- विधान से समर्पित किया गया.
अलौकिक श्रृंगार के साथ शोभायात्रा निकाली गयी
आज चौथे दिन श्री प्रभु का देव स्वप्न विधान, महा स्नान, नेत्रों मिलन, नगर भ्रमण, शय्याधिवास हवन, प्रसाद वितरण सहित कई अनुष्ठान हुए. श्री प्रभु कृष्ण के मनमोहक झांकी अलौकिक श्रृंगार के साथ शोभायात्रा निकाली गयी जो कि सुकूरहुटू के कांके क्षेत्र मे नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण में सैकड़ों गौ भक्तों ने केसरिया झंडा लिए गौ माता की जय एवं श्री कृष्ण के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया.
भजन गायकों ने माहौल को भक्तिमय एवं संगीतमय बना दिया
श्री हनुमान मंडल के भजन गायकों ने अपने शुभजनों से पूरे माहौल को भक्तिमय एवं संगीतमय बना दिया. समिति के अध्यक्ष प्रमोद बजाज एवं सचिव मुकेश पोद्दार ने कहा कि 3 मई को प्रातः 8:00 बजे से 10:17 बजे तक गौ माता के साथ गोपाल जी के आगमन एवं उनके विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान होगा.
कार्यक्रम में रहे मौजूद
कार्यक्रम मे समिति के संरक्षक राजकुमार गाड़ोदिया, प्रमोद बजाज, मुकेश पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, सुरेश जैन, प्रकाश काबरा, ओम छावनिका, दीपक सरावगी, विजय सुरेखा, सुरेंद्र अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, अमर मोदी, सुरेश गोयनका, दिलीप जालान, सज्जन पाड़िया, ललित पोद्दार, संजय सर्राफ, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज चौधरी कौशल राजगढ़िया, पवन शर्मा, अरुण बुधिया, सरवन अग्रवाल, नवीन बरेलिया, अमित चौधरी, कन्हैयालाल भरतिया, विष्णु सोनी, मनीष लोधा, विकास गोयल, रोहित सरावगी, सनी टिबरेवाल, अजय डीडवानिया, नीरज भट्ट, काशीराम टिबरेवाल, अनिकेत सराफ सहित बड़ी संख्या महिलाएं एवं भक्तगण उपस्थित थे.