
राँची : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बी डिफरेंट इवेंट के द्वारा आज रांची की 50 प्रतिभाशाली महिलाओं को होटल आदित्य में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उफ महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय एवं प्रख्यात गायिका श्रीमती मोनिका मुंडू उपस्थित थे. उनके साथ संचालिका प्रियंका जायसवाल, मॉडल संजना शर्मा, समाजसेवी गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, फोटोग्राफी पार्टनर अरमान अंसारी, ग्राफिक पार्टनर मोजाहिद, मुख्य सहयोगी शाहिद रहमान, काजल ठाकुर, रोमी सेठी, मॉडल समर्पना सिंह, आवास बोर्ड के सदस्य नितिन अग्रवाल, लीला अग्रवाल, मॉडल तरंग मित्तल, अबीर दयाल सत्संगी, एयरक्राफ्ट इंजीनियर नेहा सिन्हा आदि ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया.
इसके बाद शिक्षा, सेवा और व्यवसाय से जुड़ी 50 प्रतिभाशाली महिलाओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और दुपट्टे से सम्मानित किया गया, जिनमे डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त 15 प्रोफेसर भी थी.
सम्मान समारोह के दौरान विख्यात गायक जोड़ी कुमार गहलोत एवं कविता होरो ने अपनी गायकी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान कई अतिथियों को भी सम्मानित किया गया.
संचालिका प्रियंका जायसवाल ने बताया कि उनकी इवेंट कंपनी लगातार सम्मान समारोह कर ऐसे लोगों को सम्मानित करती रहती है, जिन्हें अच्छे कार्य के बावजूद भी समझ में पहचान नहीं मिल पाई है. विगत वर्षों में उन्होंने नगर निगम कर्मियों से लेकर सफाई कर्मियों तक को भी सम्मानित किया है एवं स्लम एरिया के बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने के लिए अपना मंच प्रदान किया है.