ccl1

सीसीएल में राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन

राँची

रांची : सीसीएल मुख्यालय में हिंदी भाषी एवं हिन्दीत्तर भाषी अधिकारीयों तथा कर्मचारियों के लिए लघु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के प्रारम्भ में निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने राजभाषा हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (राजभाषा) संजय कुमार, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन विभाग) संजय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे. आज के इस लघु निबंध प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में सीसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. 

14 से 29 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा

ज्ञात हो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के कुशल नेतृत्व में राजभाषा हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों  में 14 सितम्बर, 2023 से 29 सितम्बर, 2023 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. 

विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे

इस दौरान सीसीएल मुख्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें हिन्दी भाषी तथा हिंदीत्तर भाषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए लघु निबंध प्रतियोगिता, टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता, राजभाषा ज्ञान-सह-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता, स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता, एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला प्रमुख हैं. 

29 सितम्बर को पखवाड़े का समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा

29 सितम्बर, 2023 को पखवाड़े का समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें उपरोक्त प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम  के सफल संचालन में राजभाषा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *