श्री श्याम मंदिर में लड्डू गोपाल जी को छठी के अवसर पर भोग अर्पित
रांची, 22 अगस्त: श्री श्याम मण्डल, रांची द्वारा अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आज प्रातः 11:30 बजे लड्डू गोपाल जी की छठी के पावन अवसर पर विशेष भोग अर्पित किया गया।
इस शुभ अवसर पर आचार्य श्री श्याम सुन्दर भारद्वाज मुख्य यजमान के रूप में अपने परिवार सहित — राधे श्याम भारद्वाज, नटवर लाल भारद्वाज एवं राज कुमार भारद्वाज — भोग अर्पण में सहभागी बने। भोग में पूरी-सब्जी, पुड़ा, बड़ा और विविध प्रकार के मिष्ठान्न अर्पित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्याम मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका तथा भारद्वाज परिवार द्वारा गणेश पूजन से हुई। इसके पश्चात वीर बजरंगबली एवं शिव परिवार का पूजन कर उन्हें भी फल एवं मिष्ठान अर्पित किए गए।
भोग अर्पण के उपरांत मंदिर के पट बंद कर दिए गए, जो संध्या 4 बजे पुनः खोले गए। तत्पश्चात भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर पूरा मंदिर परिसर “जय जयकार” के उद्घोष से गूंज उठा। श्री श्याम मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल और चरण पादुका रखने की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
भोग का सम्पूर्ण निर्माण मंदिर परिसर में ही किया गया, और लगभग 350 से अधिक भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमोद बगड़िया, महेश सारस्वत, अभिषेक डालमिया, नितेश लखोटिया, विकास पाड़िया एवं अमित जलान का विशेष योगदान रहा।
