रांची

ओसिएनिक एक्जोटिका में बच्चों की प्रतिभा का रंगारंग उत्सव,
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कराया चित्रकारी, मेहंदी और कैरीकेचर प्रतियोगिता का आयोजन

रांची। महावीर नगर स्थित ओसिएनिक एक्जोटिका सोसाइटी में रविवार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा आयोजित चित्रकारी, मेहंदी और जीवंत कैरीकेचर प्रतियोगिता ने बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह को एक नया मंच दिया।इस प्रतियोगिता में सोसाइटी के लगभग 45 बच्चों ने भाग लिया, और उनकी कला प्रतिभा को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय निवासी और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

तीन वर्गों में हुआ आयोजन, जानी-मानी हस्तियों ने की जजिंग

प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया था, और इसकी जजिंग की जिम्मेदारी संभाली कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने:

प्रख्यात चित्रकार श्री गौतम घोष
अधिवक्ता परिषद झारखंड के मीडिया प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी (सेंट्रल गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल)
सेवानिवृत्त आई.एफ.एस. अधिकारी श्री आर. के. सिन्हा
अधिवक्ता श्री अभिनव कौशल
शिक्षिका एवं समाजसेवी श्रीमती वंदना झा

प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार और सम्मान

तीनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:

🔹 प्रथम पुरस्कार:

वामिका शिवम
रेयांश ऋषभ
युक्ता रंजन

🔹 द्वितीय पुरस्कार:

शिवांगी झा
शानवी शर्मा
वैष्णवी

🔹 तृतीय पुरस्कार:

ईशानवी कुमारी
आश्वि कपूर
सनाया गुप्ता

अन्य प्रतिभागियों को भी किया गया सम्मानित

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन प्रतिभागियों को यह सम्मान मिला, वे हैं:

आद्या श्री, श्रीजा शर्मा, कृषिव चौधरी, काशवी देव, नायशा, शिवांश शर्मा, अभिनंदन सिंह, श्रीजा सिन्हा, आहान, ईधिका प्रकाश, आकर्षा प्रकाश, आरव पाण्डेय, अदम्य गुप्ता, आदित्य करण, मायरा सिंह, शौर्या प्रकाश, ध्रुव, भाविका रंजन, अद्विका गौतम, दिव्यांशी कुमारी, ईवान शास्त्री, श्रियांश सिंह, हर्षित चौधरी, अव्य प्रकाश, त्रिशिका, अयाना श्रीवास्तव, आरुष गाड़ोदिया, अभियांश राव, प्रणव श्रीवास्तव, अहाना श्रीवास्तव, श्रेया कुमारी।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान

पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित थे:
अंशु सिन्हा, बबीता कुमारी, हर्षिता श्रीवास्तव, पूर्वी अग्रवाल, प्रियंका वर्मा शास्त्री, अनुप्रिया, स्नेहा वर्मा, आकृति गुप्ता, जूली झा, ममिता कुमारी, प्रिया सिंह, डॉ. स्नेहा पाण्डेय एवं उज्जीवन बैंक के विभिन्न शाखाओं के ब्रांच मैनेजरगण।

संपूर्ण आयोजन बना यादगार

इस आयोजन में ओसिएनिक एक्जोटिका सोसाइटी के कई गणमान्य स्त्री, पुरुष एवं बच्चे विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम बच्चों के लिए न केवल एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच था, बल्कि उन्हें रचनात्मक अभिव्यक्ति, सामूहिक भागीदारी, और सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव भी प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *