अजीवन व्रत धारण करना सीधे ईश्वर के प्रेम से जुड़ा है: महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे

राँची

रांची : आज निर्मला कॉलेज, डोरंडा के सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ मेरी एण्ड जीसस की 15 धर्मबहनों ने रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे के सम्मुख अंतिम मन्नत पूरी की.

व्रत्तता का जीवन सीधे ईश्वर के प्रेम से जुड़ा

निर्मला कॉलेज, डोरंडा में रहने वाले एससीजेएम (सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ मेरी एण्ड जीसस) के 15 धर्मबहनों के लिए अजीवन व्रत धारण करने का धार्मिक अनुष्ठान रखा गया. इस धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ पवित्र मिस्सा बलिदान से हुआ जिसकी अगुवाई रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे ने की. उन्होंने अपने धर्मोपदेश में कहा कि व्रत्तता का जीवन सीधे ईश्वर के प्रेम से जुड़ा है. अजीवन व्रत धारण करना अपने जीवन को होम बलि के रूप में अर्पित करने का प्रतीक है.

महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने सभी  धर्मबहनों को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं

अजीवन व्रत धारण करने वाले 15 धर्मबहनों के नाम इस प्रकार हैं: सि. प्रभा कुल्लु, सि. ज्योति केरकेट्टा, सि. शशि बा, सि. अंशु बागे, सि. अंजु तिर्की, सि. सोनिया टोप्पो, सि. ललिता खेरवा, सि. ललिता नागेसिया, सि. रीमा कुजुर, सि. अलका टेटे, सि. अनिमा कुजुर, सि. मगदली होरो, सि. अंजना लकड़ा, सि. सुशन्ना नायक और सि. बिनसी सांगा. रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे ने सभी 15 धर्मबहनों को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं और अपनी प्रार्थनाओं का भी आश्वासन दिया. अजीवन व्रत को पवित्रता को बनाए रखने और लोगों की सेवा में ईमानदार बने रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया. अंत में सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाईयां दी. इस अवसर पर सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ मेरी एण्ड जीसस की जेनरल सुपीरियर की प्रतिनिधि मेरी जोसेफ वल्यांकल, प्रोविंशियल सुपीरियर सि. सुषमा बेक, पुरोहितगण अन्य धर्मसंघ के धर्मबहनें एवं धर्मबंधुगण और विश्वासीगण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *