रांची : एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने एस एस मेमोरियल कॉलेज प्राचार्य डा.बी.पी वर्मा का घेराव किया .जिला अध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि छात्रहित में हमलोगों की 5 मांगे को जल्द पूरा किया जाए.
मांगों में सभी शिक्षक – शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक होना चाहिए, शिक्षक समय पर आए और क्लास ले, 10 से 3 बजे तक कॉलेज स्टाफ का स्थानांतरण किया जाए, कॉलेज परिसर में लाइट, वाईफाई एवम बेंच टेबल की पूर्ण व्यवस्था होना चाहिए तथा लाइब्रेरी में नई शिक्षा नीति के अनुसार पुस्तकों की व्यवस्था होनी चाहिए.
कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि आपलोगो की मांग जायज़ है हम पूर्ण प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द छात्रहित में आपलोगो की मांगों का हल करें और इन सभी विषयों पर हमलोग कार्य शुरू कर दिए है.
मौके पर छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष हुसैन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, जिला सचिव अंकिता शेखर, सरफराज अहमद, सोनी राजवंशी, प्रिंस राज, शाहबान अंसारी, कैश अहमद, आदिब आलम, आदि छात्र मौजूद थे.