रांची : रांची जिला एनएसयूआइ प्रतिनिधिमंडल ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डा.तपन कुमार शांडिल्य का घेराव किया.
अमन अहमद ने कहा कि डीएसपीएमयू वेबसाइट द्वारा जारी किया हुआ एकेडमिक मार्क्स में कुछ ऐसे उम्मीदवार है जिनका सिर्फ एम काम है साथ में पीएचडी एवम नेट है.
पर जब, एमबीए/बीबीए की बहाली हो रही है तो वैसे में सभी उम्मीदवारों कि डिग्री जांच की जाए, इनके पास एमबीए की डिग्री है या नही.
यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार, एव जेपीएससी बीपीएससी में चयन प्रक्रिया के अनुसार जिस विषय को आप पढ़ाते हो, उस विषय में पीजी होना अनिवार्य है.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मांग करती है कि सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति मेरिट में आए सभी प्राध्यापको की डिग्री की जाँच किया जाए फिर नियुक्ति किया जाए.
मौके पर रोहित पांडे, किश्वर तहरीम, पवन कुमार, हुसैन अंसारी, प्रिंस राज, सरफराज अहमद, सहबान अंसारी आदि छात्र नेतागण उपस्थित थे.