रांची : रांची एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मिला. समस्या बताई एवं ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष अमन अहमद ने बताया कि रांची विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश की अहवेलना किया जा रहा है.
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी रांची विवि के 12 अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन दाखिला प्रक्रिया शुरू नही किया जाना दुर्भागपूर्ण हैं. ये सैकड़ों छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ ये खिलवाड़ है. छात्र अभी आस लगाए बैठे हैं. इंटरमीडिएट के हजारों टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के रोज़गार का मामला है .
रांची में इंटरमीडिएट स्कूल की कमी के कारणवर्ष सीटे भर हुई है. आज भी सैकड़ों छात्र छात्राएं अपने इंटरमीडिएट के नामांकन से वंचित रह गए है. बल्कि अभी कंपार्ट परीक्षा भी नही हुई है ऐसे में छात्र छात्राएं कहां जायेंगे .
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आग्रह किया कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को मध्य नज़र रखते हुए झारखंड सरकार से वार्ता कर अविलंब इंटरमीडिएट में नामांकन दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिलवाने की कृपा करे.
ज्ञापन सौंपने में आरुषि वंदना,छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष हुसैन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, इकबाल अख्तर, जिला सचिव अंकिता शेखर, प्रिंस राज, सहबान अंसारी, शम्स बिलाल आदि छात्र नेतागण मौजूद थे.