कुख्यात राहुल दुबे बना अमन साहू गैंग का नया सुप्रीमो, गिरोह ने जारी किया प्रेस रिलीज
Ranchi : झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग ने रविवार को प्रेस रिलीज़ जारी कर संगठन की नई कमान का ऐलान किया। अब गैंग का संचालन राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे करेगा। गैंग ने अमन साहू की मौत को “फर्जी एनकाउंटर” बताया है। वहीं, संगठन से जुड़े लोगों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मालूम हो कि अमन साहू ने अपने जीते जी में झारखंड और बिहार में वसूली, रंगदारी और गैंगवार के जरिए आतंक फैलाया था। उसके जाने के बाद भी गैंग अपने नेटवर्क को एक्टिव रखना चाहता है। गैंग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राहुल दुबे लंबे समय से अमन साहू के खास रहा है और अब सुप्रीमो के तौर पर संगठन की जिम्मेदारी संभालेगा।

