खूंटी : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सक्रिय और विभिन्न मामलों में वांछित उग्रवादी संजय टोपनो उर्फ संजू टोपनो उर्फ सनातन टोपनो उर्फ मोटा( 38 ) को पुलिस ने शुक्रवार की शाम को जरियागढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, पीएलएफआई संगठन का पर्चा और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
यह जानकारी तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी जरियागढ़ थाना क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए भ्रमणशील हैं. सूचना पर तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा शुक्रवार की शाम गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय टोपनो उर्फ संजू टोपनो ग्राम सिमटिमडा थाना जरियागढ़ बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से रिवाल्वर सहित अन्य सामान बरामद किये गये. इस संबंध में जरियागढ़ थाने में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुराना आपराधिक इतिहास रहा है संजय टोपनो का
एसडीपीओ ने बताया कि संजय टोपनो का काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. पहले वह पश्चिमी सिंहभूम के टेबो और बंदगांव इलाके में संगठन का एरिया कमांडर था. 2016 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन जेल से बाहर निकलते ही वह संगठन में फिर सक्रिय हो गया. फिलहाल वह तुपुदाना] नामकुम इलाके में रहकर संगठन के लिए लेवी वसूलने और संगठन का विस्तार करने में लगा था.
बताया गया कि संजय टोपनो के खिलाफ खूंटी, कर्रा, कमडारा, टेबो, तोरपा और जरियागढ़ थाना में 17 सीएलए, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं के तहत आठ मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ सिर्फ कर्रा थाने में ही तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.