चतरा : पुलिस ने कुख्यात बदमाश लालू साव को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देशी पिस्टल, पांच राउंड कारतूस, 2.700 किलो अफीम और एक बिना नंबर की बाइक जब्त किया है. जब्त अफीम लूटा हुआ है. लालू साव सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी है. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 181/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन ने मंगलवार को बताया कि चतरा के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी लालू बहन के घर कठौतिया के पास आया हुआ है. सूचना पर छापेमारी टीम कठौतिया पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखते ही लालू ने भागने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे धर दबोचा. उसकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल व मैगजीन में लोड पांच कारतूस बरामद हुए. लालू की निशानदेही पर बहन के घर के बाहर खड़ी बाइक व बाइक की सीट के नीचे छुपाकर रखा अफीम जब्त किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लालू का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, छिनैती, एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई हो चुकी है. लालू साव के खिलाफ सदर थाने में 12, महिला थाने में एक व कोतवाली रांची में एक मामला दर्ज है. वह कई बार जेल जा चुका है.
छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शर्मा व कई जिला बल के जवान शामिल थे.