फायरिंग मामले में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ
रांची : रांची जिले के ओरमांझी के बिरसा जू के पास फायरिंग मामले में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की संलिप्तता सामने आई है. इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी की मांग की थी. हालांकि जमीन कारोबारी ने इस संबंध में न तो पुलिस को जानकारी दी, न ही रंगदारी दी. इसी को लेकर सिन्हा गिरोह के अपराधी जमीन कारोबारी जायसवाल को गोली मारने आए थे. लेकिन उनके बीच में जायसवाल के दो कर्मचारी आजाद और जावेद अंसारी आ गए और दोनों को गोलियां लग गईं.
इस मामले को लेकर ओरमांझी थाना में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं फायरिंग में घायल आजाद अंसारी के पैर में और जावेद अंसारी के पेट में गोली लगी है. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि इस मामले में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने गोलीबारी में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पास शुक्रवार देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने आजाद और जावेद अंसारी पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें दोनों घायल हो गए थे.